लाहौर, 25 मार्च (आईएएनएस)। क्वार्टर फाइनल मैच हारकर आईसीसी विश्व कप-2015 से बाहर हो स्वदेश लौट चुकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम विश्व कप में शीर्ष टीमों के स्तर को छूने में असफल रह गई।
पाकिस्तान ग्रुप चरण में छह में से चार मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में वे आस्ट्रेलिया के हाथों हार गए।
मिस्बाह ने स्वीकार किया कि विश्व कप में उनकी टीम शायद ही किसी मैच में स्थिर प्रदर्शन कर सकी हो।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ ने मिस्बाह के हवाले से कहा, “पाकिस्तान के लिए यह दुर्भाग्यशाली रहा कि हम विश्व की शीर्ष टीमों के बराबर प्रदर्शन करने में असफल रहे।”
मिस्बाह ने कहा, “हम वहां बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। हमें अपनी बुनियादी ढांचे में सुधार लाना होगा। हमें क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में हमें काफी सुधार लाना होगा।”
मिस्बाह ने विश्व कप में टीम के लिए बल्ले से अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने आगे कहा, “आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी की दुनिया की दूसरी शीर्ष टीमों से तुलना नहीं कर सकते। अधिकांश मैचों में हम जल्द ही पवेलियन लौट गए और पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने में असफल रहे। जब आप दबाव में होते हैं तो आप अत्यधिक जोखिम नहीं लेना चाहते, जिससे रन गति धीमी हो जाती है। हमारे पास अनुभवहीन बल्लेबाज थे।”
उल्लेखनीय है कि मिस्बाह विश्व कप से पहले ही विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय को अलविदा कहने की घोषणा कर चुके हैं।