दुबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। पर्थ में खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में इंग्लैंड को 112 रनों की शिकस्त देने के बाद आस्ट्रेलिया आगामी विश्व कप में शीर्ष टीम के तौर पर प्रवेश करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में आस्ट्रेलिया एकदिवसीय रैंकिंग में 120 अंकों के साथ पहले पायदान पर है।
फाइनल में मिली बड़ी जीत के बाद आस्ट्रेलिया अब दूसरे स्थान पर मौदूज भारत से छह अंक आगे हो गया है। दक्षिण अफ्रीका 113 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान क्रमश: छठे और सातवें पायदान पर मौजूद हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 19 स्थान की छलांग लगाते हुए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में खेले पांच मैचों में 152 रन बनाए।
श्रृंखला में सर्वाधिक 247 रन बनाने वाले इंग्लैंड के इयान बेल भी 13 पायदानों की छलांग लगाते हुए 25वें पायदान पर पहुंच गए।
दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स और हाशिम अमला एकदिवसीय रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।
त्रिकोणीय श्रृंखला में सात विकेट लेने वाले इंग्लैंज के गेंदबाज जेम्स एंडरसन दो स्थान ऊपर चौथे पायदान पर हैं। श्रृंखला में सर्वाधिक 12 विकेट हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क पांच स्थान ऊपर सातवें पायदान पर पहुंचे हैं।