शी ने सीपीसी की स्थापना की 95वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित रैली में कहा, “क्या वैश्विक व्यवस्था और वैश्विक शासन प्रणाली विश्व तथा सभी देशों के लोगों के लिए फायदेमंद हैं, इसे सभी देशों के लोगों को विचार-विमर्श के माध्यम से तय करना चाहिए।”
शी ने कहा कि चीन सक्रिय रूप से वैश्विक शासन प्रणाली के निर्माण में भाग और वैश्विक शासन के सुधार के लिए चीनी ज्ञान के योगदान का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा, “चीन विश्व व्यवस्था और वैश्विक शासन प्रणाली को अधिक न्यायसंगत और उचित दिशा की ओर बढ़ाने के लिए विश्व के सभी देशों के लोगों के साथ मिलकर काम करेगा।”
शी के अनुसार, “चीन सभी देशों के लोगों को एक साथ मिलकर दबाव को शक्ति, जोखिम को अवसरों, टकराव को सहयोग और एकाधिकार को जीत के रूप में बदलने के लिए प्रोत्साहित करता है।”