नई दिल्ली, 4 अक्टूबर – भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख एयर मार्शल अरूप राहा ने शनिवार को कहा कि हाइप्रोफाइल दौरे के वक्त घुसपैठ रहस्यमयी है। राहा ने चीनी सैनिकों की लद्दाख क्षेत्र में हालिया घुसपैठ के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दौरे के वक्त घुसपैठ वाकई रहस्यमयी है।”
वायुसेना प्रमुख ने वायु सेना दिवस के पूर्व संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “कूटनीतिक रूप से कुछ सांकेतिक चीजें बताई गईं, लेकिन उस आधार पर मैं कोई अनुमान नहीं लगाऊंगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब उनके देश के सर्वोच्च नेता यहां थे, तो घुसपैठ कैसे हुआ?”
गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीन दिवसीय भारत दौरे के वक्त पिछले महीने चीनी सैनिक लद्दाख के चुमार सेक्टर में घुस आए थे। प्रधानमंत्री ने जिनपिंग के समक्ष यह मुद्दा उठाया था और दोनों पक्षों ने यथासंभव जल्द से जल्द सीमा विवाद को सुलझाने की घोषणा की थी।