क्राइस्टचर्च, 23 फरवरी (आईएएनएस)। स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान प्रेस्टन मोमसेन ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के 14वें मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के पीछे अपने गेंदबाजों को शुरुआत में विकेट न मिलने को वजह बताया।
इंग्लैंड ने मौजूदा विश्व कप में शुरुआती दो हार की नाकामी से उबरते हुए सोमवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ 119 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
मोमसेन ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, हालांकि उनके गेंदबाज नई गेंद का लाभ उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे और इंग्लैंड के लिए मोइन अली (128) और इयान बेल (54) की सलामी जोड़ी ने 172 रन जोड़ डाले।
सलामी जोड़ी के बीच शानदार साझेदारी के बल पर इंग्लैंड 303 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड कभी भी जीत की ओर बढ़ती नजर नहीं आई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। पूरी स्कॉटलैंड टीम 42.2 ओवरों में 184 रन बनाकर ढेर हो गई।
स्कॉटलैंड की ओर से सिर्फ काइल कोएट्जर (71) ही टिक कर खेल सके।
स्कॉटलैंड के लिए 26 रनों की दूसरी सर्वोच्च पारी खेलने वाले मोमसेन ने कहा, “हमने टॉस जीता और हमें शुरुआत में कुछ विकेट निकालने की जरूरत थी। हम उन्हें बैकफुट पर धकेलने में तो सफल रहे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में भटक गए।”