वेलिंग्टन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप के पूल-ए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा गेंदबाजी कोच शेन बांड को दिया।
साउदी ने वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नौ ओवरों में 33 रन देकर सात विकेट हासिल किए। एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही विश्व कप में भी यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
साउदी की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड 33.2 ओवर में केवल 123 पर आउट हो गया। जवाब में कीवी टीम ने केवल 12.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
साउदी ने मैन ऑफ मैच चुने जाने के बाद कहा, “शेन बांड का योगदान महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया। वह पर्दे के पीछे रहते हुए हमारे साथ कड़ी मेहनत करते हैं।”
मैच के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में 26 वर्षीय साउदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अच्छे गेंदबाजों से भरी एक टीम के सदस्य हैं।
साउदी ने इस बात पर भी खुशी जताई कि उनका यह प्रदर्शन न्यूजीलैंड के समर्थकों के सामने आया।
साउदी ने कहा, “भारी संख्य में मौजूदा अपने प्रशंसकों के बीच आकर खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना विशेष है।”