Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में गिरावट, प्रमुख रेलवे शेयर लुढ़के (राउंडअप)

शेयर बाजारों में गिरावट, प्रमुख रेलवे शेयर लुढ़के (राउंडअप)

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में गुरुवार को पेश रेल बजट में कई अवसंरचना परियोजनाओं की घोषणा के बाद भी बाजार ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया, देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.93 अंकों की गिरावट के साथ 22,976.00 पर और निफ्टी 48.10 अंकों की गिरावट के साथ 6,970.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 16.23 अंकों की तेजी के साथ 23,105.16 पर खुला और 112.93 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 22,976.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,142.96 के ऊपरी और 22,948.10 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (2.88 फीसदी), सन फार्मा (2.38 फीसदी), एचडीएफसी (1.85 फीसदी), कोल इंडिया (1.32 फीसदी) और सिप्ला (0.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारतीय स्टेट बैंक (3.06 फीसदी), गेल (2.96 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.90 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (2.37 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.98 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.15 अंकों की तेजी के साथ 7,029.85 पर खुला और 48.10 अंकों या 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 6,970.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,034.20 के ऊपरी और 6,961.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई में रेलवे से जुड़े प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बीईएमएल के शेयर 4.06 फीसदी गिरावट के साथ 976.65 पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्च र के शेयर 1.04 फीसदी गिरावट के साथ 381.30 पर बंद हुए। हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के शेयर 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 17.20 रुपये पर बंद हुए।

कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में हालांकि 2.64 फीसदी की तेजी देखी गई। ये 1163.20 रुपये पर बंद हुए। गेटवे दिस्ट्रीपार्क्‍स के शेयर 1.12 फीसदी तेजी के साथ 216.05 रुपये पर बंद हुए।

ऑलकार्गो लाजिस्टिक्स के शेयर 0.81 फीसदी गिरावट के साथ 147.10 रुपये पर बंद हुए। टिमकेन इंडिया के शेयर में 1.85 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। ये 432.00 रुपये पर बंद हुए।

कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स) के शेयर 8 फीसदी गिरावट के साथ 124.20 रुपये पर बंद हुए। टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर 8.78 फीसदी गिरावट के साथ 119.55 रुपये पर बंद हुए।

टीटागढ़ वैगंस के शेयर 8.40 फीसदी गिरावट के साथ 113.35 रुपये पर बंद हुए। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर 4.89 फीसदी गिरावट के साथ 35.95 रुपये पर बंद हुए।

हिंद रेक्टीफायर्स के शेयर 5.86 फीसदी गिरावट के साथ 64.25 रुपये पर बंद हुए। स्टोन इंडिया के शेयर 5.74 फीसदी गिरावट के साथ 64.05 रुपये पर बंद हुए।

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर हालांकि 0.52 फीसदी तेजी के साथ 19.45 रुपये पर बंद हुए। केईसी इंटरनेशनल के शेयर 2.86 फीसदी तेजी के साथ 106.05 रुपये पर बंद हुए।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 110.15 अंकों की गिरावट के साथ 9,544.37 पर और स्मॉलकैप 87.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,598.11 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों धातु (0.41 फीसदी), दूरसंचार (0.18 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.10 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता सेवा (2.46 फीसदी), बिजली (2.19 फीसदी), रियल्टी (1.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.91 फीसदी) और औद्योगिक (1.75 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 869 शेयरों में तेजी और 1,596 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में गिरावट, प्रमुख रेलवे शेयर लुढ़के (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में गुरुवार को पेश रेल बजट में कई अवसंरचना परियोजनाओं की घोषणा के बाद भी बाजार ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया, देश के शेयर बाजार मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में गुरुवार को पेश रेल बजट में कई अवसंरचना परियोजनाओं की घोषणा के बाद भी बाजार ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया, देश के शेयर बाजार Rating:
scroll to top