मुंबई, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 274.28 अंकों की गिरावट के साथ 25,036.05 पर और निफ्टी 89.20 अंकों की गिरावट के साथ 7,612.50 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.99 अंकों की गिरावट के साथ 25,299.34 पर खुला और 274.28 अंकों या 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 25,036.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,316.95 के ऊपरी और 25,012.22 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों भेल (2.61 फीसदी), टीसीएस (1.55 फीसदी), आईटीसी (0.71 फीसदी), ओएनजीसी (0.49 फीसदी) और एनटीपीसी (0.12 फीसदी) में तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- वेदांता (5.57 फीसदी), टाटा स्टील (3.37 फीसदी), कोल इंडिया (3.24 फीसदी), सिप्ला (2.93 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.92 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.20 अंकों की गिरावट के साथ 7,695.50 पर खुला और 89.20 अंकों या 1.16 फीसदी गिरावट के साथ 7,612.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,702.85 के ऊपरी और 7,606.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 190.12 अंकों की गिरावट के साथ 10,606.80 पर और स्मॉलकैप 255.53 अंकों की गिरावट के साथ 11,166.12 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। धातु (3.07 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (2.67 फीसदी), ऊर्जा (2.30 फीसदी), दूरसंचार (2.16 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (2.02 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 506 शेयरों में तेजी और 2,261 में गिरावट रही, जबकि 150 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।