मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.92 अंकों की तेजी के साथ 26,653.60 पर और निफ्टी 87.00 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,156.65 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.25 अंकों की तेजी के साथ 26,415.93 पर खुला और 286.92 अंकों या 1.09 फीसदी तेजी के साथ 26,653.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,677.43 के ऊपरी और 26,405.28 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (6.42 फीसदी), सन फार्मा (5.83 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (3.65 फीसदी), रिलायंस (2.75 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (1.64 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.17 फीसदी), आईटीसी ((0.79 फीसदी), एनटीपीसी (0.71 फीसदी) और भेल (0.19 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 12.30 अंकों की तेजी के साथ 8,081.95 पर खुला और 87.00 अंकों या 1.08 फीसदी तेजी के साथ 8,156.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,164.20 के ऊपरी और 8,077.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़ोतरी देखी गई। मिडकैप 155.76 अंकों की तेजी के साथ 11,347.03 पर और स्मॉलकैप 62.85 अंकों की तेजी के साथ 11,110.96 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (2.66 फीसदी), ऊर्जा (2.44 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.42 फीसदी), रियल्टी (1.51 फीसदी) और वित्त (1.37 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के दो सेक्टरों दूरसंचार (0.04 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,401 शेयरों में तेजी और 1,173 में गिरावट रही, जबकि 196 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।