मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में अगले संक्षिप्त सप्ताह में वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की परिपक्वता के कारण उतार-चढ़ाव देखी जा सकती है। नवंबर महीने के एफएंडओ सौदे गुरुवार 26 नवंबर को परिपक्व होंगे। अगले सप्ताह बुधवार 25 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे।
अगले सप्ताह निवेशकों की नजर वैश्विक रुझानों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आकड़ों, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और तेल की कीमतों पर भी बनी रहेगी।
अगले सप्ताह अमेरिका में मंगलवार 24 नवंबर 2015 को तीसरी तिमाही के विकास दर के आंकड़े जारी होंगे।
सोमवार 23 नवंबर को यूरोजोन के लिए नवंबर महीने के मार्किट पीएमआई आंकड़े जारी होंगे। अमेरिका के लिए नवंबर महीने के मार्किट पीएमआई आंकड़े बुधवार 25 नवंबर को जारी होंगे।
बुधवार को ही अमेरिका में नवंबर 2015 के लिए प्रारंभिक बेरोजगारी भत्ता संबंधी आंकड़े जारी होंगे। जापान गुरुवार 26 नवंबर को अक्टूबर महीने के बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगा।