कोलंबो, 30 जून (आईएएनएस)। श्रीलंकाई सेना के पूर्व प्रमुख सरत फोंसेका ने गुरुवार को सत्तारूढ़ यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) में शामिल हो गए। फोंसेका ने तमिलों के खिलाफ उस अंतिम चरण के युद्ध का नेतृत्व किया था, जिसमें तमिल टाइगर बुरी तरह परास्त हुए थे।
यूएनपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि फोंसेका ने पार्टी की सदस्यता पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के हाथों ग्रहण की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पूर्व सैन्य कमांडर पिछले साल संसदीय चुनाव लड़े थे लेकिन पर्याप्त वोट पाने में नाकाम रहे थे। फरवरी में उन्हें संसद की एक खाली सीट दी गई थी।
एक अन्य सांसद की बर्खास्तगी से खाली हुई सीट फोंसेका को देने का फैसला यूएनपी कार्यसमिति की बैठक में लिया गया था।
फोंसेका की डेमोक्रेटिक पार्टी और सत्तारूढ़ यूएनपी में तब मिलकर काम करने पर सहमति बनी थी। उन्हें तब सरकार में मंत्री भी बनाया गया था।
इस कदम का तमिल राजनीति दलों और मानवाधिकार संगठनों ने कड़ा विरोध किया था।
फोंसेका पर गृह युद्ध के अंतिम चरण में मानवाधिकार समूहों ने युद्ध अपराध में संलिप्त रहने का आरोप लगाया है।
तमिल टाइगर के विद्रोहियों के खिलाफ अंतिम चरण की लड़ाई का फोंसेका ने ही नेतृत्व किया था। तीस वर्षों के संघर्ष के बाद वर्ष 2009 के मई में वे विद्रोही पराजित हुए थे।