नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने पार्टी के एक विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वह उस विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। विधायक ने सिंह पर अरोप लगाया है कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट का वादा कर महिलाओं का शोषण कर रहे हैं।
संजय सिंह ने मीडिया से कहा, “कर्नल देविंदर सहरावत द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं। मैं सहरावत के खिलाफ छवि खराब करने के लिए मानहानि का मामला दर्ज कराऊंगा।”
उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव अभियान को रास्ते से भटकाने के लिए उनके और आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अकाली दल की साजिश है।
उन्होंने कहा, “भाजपा और अकाली पंजाब में आप की सफलता से परेशान हैं, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि हम वहां 100 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं। दिल्ली के विधायक का इस्तेमाल मुझे और पार्टी को बदनाम करने के लिए किया गया है।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे पत्र में आप विधायक सहरावत ने रविवार को कहा, “पंजाब में टिकट देने के बदले महिलाओं के शोषण की परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। दिल्ली के विधायकों को जानकारी नहीं है कि पंजाब में उनके पार्टी प्रतिनिधि क्या कर रहे हैं।”
सहरावत ने कहा, “अब स्थिति बचाव से बाहर और शर्मनाक होती जा रही है। इन सड़े तत्वों को हटाने के लिए कार्रवाई की जरूरत है।”
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आप पंजाब में प्रमुख दल के रूप में है।