बार्सीलोना, 1 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के मुखिया जोसेप मारिया बाटरेमेयू ने क्लब के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने के फैसले को उनका निजी फैसला बताया है। गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेसी ने कोपा अमेरिका को 100वें संस्करण के फाइनल में चिली के खिलाफ मात खाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के साथ पांच साल का करार बढ़ाने के बाद बाटरेमेयू ने कहा कि वह मेसी के करार को भी जल्द ही बढ़ाएंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि क्लब का मुख्य मकसद क्लब के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के करार को बढ़ाना है, जिसमें मेसी भी शामिल हैं।
क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि डानी अल्वेस ने क्लब का साथ छोड़ दिया है और वह इटली के क्लब जुवेंतस के साथ जुड़ गए हैं, क्योंकि वह लंबा करार चाहते थे।