संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को अनौपचारिक मतदान के अंतिम दौर के बाद अगले संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में गुटेरेश को चुना। वह बान की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हो रहा है। गुटेरेश का कार्यकाल एक जनवरी, 2017 से शुरू होगा।
बान ने इतालवी राष्ट्रपति सर्जियो मत्तेरेला से मुलाकात के बाद गुटेरेश के बारे में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मैं गुटेरेश को बहुत अच्छे से जानता हूं और मुझे लगता है कि इस पद के लिए उनका चयन उम्दा है।”
उन्होंने कहा, “गुटेरेश के पास पुर्तगाल के प्रधानमंत्री के रूप में काफी अनुभव है। उन्हें वैश्विक मामलों का भी विस्तृत ज्ञान है, जिससे उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में अपने कार्य निष्पादन में मदद मिलेगी।”
67 वर्षीय गुटेरेश लंबे समय तक संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर के प्रमुख रहे हैं।