लखनऊ- उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमारी कोरी ने यहां सोमवार को कहा कि हमारा देश प्राचीन काल से ही अपनी गौरवमयी संस्कृति एवं कला की वजह से पूरे विश्व को आकर्षित करता रहा है और मानवीय संवेदनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने में कलाकार की अहम भूमिका होती है। कलाकृति समाज का आईना होती है। यहां की लाल बारादरी में राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय वार्षिक कला प्रदर्शनी तथा अखिल भारतीय छायाचित्र कला प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरण एवं उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया। उन्होंने पुरस्कृत कलाकारों को 20,000 रुपये, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्कृति सचिव अनीता सी. मेश्राम ने कहा कि कला के माध्यम से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। हमारे उभरते हुए आर्टिस्ट भी आगे आएं, यह ऐसा हमारा हमेशा प्रयास रहेगा। युवा कलाकरों को प्रोत्साहन करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। आम जनता तथा कलाकारों के बीच कड़ी का काम करने का हम प्रयास कर रहे हैं। इस अकादमी को पुनस्र्थापित करने तथा अकादमी के उद्देश्य को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
31वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में चित्रकला में कृति माहेश्वरी- उन्नाव, पवन कुमार यादव, वाराणसी, मनीष कुमार गोंड- वाराणसी, राकेश शर्मा- बिजनौर, रेखांकन विधा में रवि कुमार- लखनऊ, ग्राफिक विधा में एकता शर्मा- इलाहाबाद, मूर्तिकला विधा में आकाश सेठ- आजमगढ़, रवि प्रकाश- इलाहाबाद, रजनी वर्मा- वाराणसी, पोस्टर विधा में रवि कुमार रावत, लखनऊ शामिल है। इसी अवसर पर 12वीं अखिल भारतीय छायाचित्र कला प्रदर्शनी के पुरस्कृत कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अनिल रिसाल सिंह- लखनऊ, प्रवीण रावत-इंदौर, जितेंद्र सिंह के. परमार-रायगढ़ को उत्कृष्ट पोर्टफोलियो के लिये तथा कुशल कपूर- लखनऊ, पूर्वा देशलहरा- इंदौर को विशेष पोर्टफोलियो के लिये पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी जिलों से कलाकारों की भागीदारी हुई, जिसमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, फैजाबाद, बरेली, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर आदि प्रमुख थे।
12वीं अखिल भारतीय छायाचित्र कला प्रदर्शनी के लिए 237 पोर्टफोलियो प्रविष्टियों के रूप में प्राप्त हुए। प्राप्त प्रविष्टियों में 49 छायाकारों के पोर्टफोलियो प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए जिसमें से 03 उत्कृष्ट पोर्टफोलियो पुरस्कार के लिए तथा दो पोर्टफोलियो विशेष पुरस्कार के लिए चयनित किए गए।
अखिल भारतीय स्तर की छायाचित्र कला प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी क्षेत्रों व कई प्रदेशों के छाया कलाकारों ने प्रतिभाग किया। यह प्रदर्शनी 20 दिसंबर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।