तेहरान, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन के खिलाफ सैन्य अभियान की निंदा करते हुए इसे एक ‘गलती’ बताते हुए कहा कि इस हमले ने क्षेत्र में एक बुरी मिसाल पेश की है।
प्रेस टेलीविजन की एक रपट के मुताबिक, खामनेई ने यमन पर सऊदी अरब के हमले की तुलना इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर हमले से की। यमन के लोगों के खिलाफ हमले के लिए उन्होंने रियाद की आलोचना की और कहा कि इसके लिए उसपर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाया जा सकता है।
खामनेई ने कहा कि यमन के खिलाफ आक्रामकता से सऊदी अरब को नुकसान होगा।
उन्होंने ईरान के खिलाफ उन आरोपों को दृढ़ता से इंकार किया, जिसके मुताबिक ईरान यमन में दखलंदाजी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बुरा चाहने वाले लोग यमन के खिलाफ साजिश कर रहे हैं और उन्होंने वहां शक्ति शून्यता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन अपने इस मकसद में वह नाकाम रहे हैं।