रियाद, 25 फरवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब में एक सड़क दुर्घटना में भारतीयों की मौत हो गई। मारे गए पांच भारतीयों में चार लोग केरल के और एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला था। मामले की जानकारी बुधवार को मीडिया में जारी रपटों से मिली।
‘अरब न्यूज’ की रपट के मुताबिक कामगारों का यह समूह सऊदी अरब के किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी की राजधानी रियाद से 97 किलोमीटर दूर हुरैमिला शहर स्थित अपने शिविर में लौट रहे थे।
कामगार हुरैमिला-ताडिग रास्ते से कार से यात्रा कर रहे थे, तभी एक अन्य वाहन से उनकी टक्कर हो गई।
दुर्घटना में मारे गए केरल के चार नागरिकों की पहचान मोहम्मद हनीफ (52), उसकी पत्नी नूर जहां(49), मोहम्मद सलीम (50) और शरीफ (50) के रूप में हुई है।
रोना हयात मोहम्मद की भी दुर्घटना में मौत हो गई, वह वाहन चला रहा था।
जिस वाहन से टकराकर यह दुर्घटना हुई उस वाहन के सऊदी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं मारे गए लोगों के शवों को हुरैमिला जनरल हॉस्पिटल के शवगृह में रखा गया है।