विदेश मंत्री अब्दुलमलिक-अल-मेखलाफी ने एक बयान जारी कर कहा, “सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन की सरकार को जानकारी दी है कि दोनों देशों के बीच की सीमा की सुरक्षा के लिए और यमन-सऊदी सीमा के पास क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में निरापद रूप से मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए उसने हौती समूह के साथ संघर्ष विराम समझौता किया है। ”
उन्होंने कहा, “गठबंधन ने समझौते के तहत एक अधिकारी के बदले सात यमनी नागरिकों को छोड़ा।”
सोमवार को ईरान समर्थक यमन के शिया विद्रोहियों ने अपना प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजा था ताकि संघर्ष विराम का समझौता किया जा सके और कैदियों का आदान-प्रदान हो। हौती समूह के करीबी सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। उसने बताया कि इस समझौते में ओमान ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है।
सऊदी गठबंधन सेना मार्च 2015 से शिया विद्रोहियों पर रोजाना हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई कर रही है। इसमें अब तक 6,000 से ज्यादा यमनी मारे गए हैं जिसमें आधे सामान्य नागरिक हैं।