जयपुर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मोहर्रम (12 अक्टूबर) पर अपने संदेश में कहा है कि इस दिन मैदान-ए-कर्बला में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जाता है।
राजे ने कहा, “मोहर्रम के इस महीने में हमें संकल्प लेना चाहिए कि सच्चाई की राह पर चलते हुए शहादत देने वाले कर्बला के शहीदों से प्रेरित होकर हम सभी अपने देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तत्पर रहेंगे।”