नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मोहल्ला क्लीनिकों, स्कूलों और अन्य कार्यक्रमों के लिए क्रिएटिव टीम की सेवाएं लेने के संबंध में बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापा मारा।
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मोहल्ला क्लीनिकों, स्कूलों और अन्य कार्यक्रमों के लिए क्रिएटिव टीम की सेवाएं लेने के संबंध में बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापा मारा।
जैन ने कहा, “पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) द्वारा क्रिएटिव टीम की सेवाएं लेने पर सीबीआई ने मेरे आवास पर छापा मारा है। पेशेवरों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए रखा गया था। सीबीआई ने सबको जाने के लिए मजबूर कर दिया।”
पिछले साल सीबीआई ने निर्धारित नियमों और मानदंडों का पालन किए बिना 24 वास्तुकारों की सेवाएं लेने के संबंध में प्रारंभिक जांच शुरू की थी।
जैन के आवास पर छापेमारी के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी क्या चाहते हैं?”
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नीति आयोग ने इन क्रिएटिव टीमों का समर्थन किया था।
उन्होंने कहा, “इस तरह के कृत्यों से आम आदमी पार्टी रुकने वाली नहीं है।”
सीबीआई ने सोमवार को मोहल्ला क्लीनिक के लिए अपनी बेटी को हायर करने के संबंध में जैन के खिलाफ मामले को बंद कर दिया था।