चेन्नई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 2जी मामले में प्रमोटरों की 750 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किए जाने के बाद प्रथम कारोबारी दिवस सोमवार को सन टीवी नेटवर्क के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई।
बाजार खुलने के तुरंत बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर 11.37 फीसदी गिरावट के साथ 402.25 रुपये तक पहुंच गए।
दोपहर करीब 2.15 बजे बीएसई में कंपनी के शेयर 9.62 फीसदी या 43.65 रुपये गिरावट के साथ 410.20 रुपये पर कारोबार करते देखे जा रहे हैं।
एक अप्रैल को ईडी ने कहा था कि एयरसेल-मैक्सिस सौदे में हुए भ्रष्टाचार मामले में उसने सन टीवी के प्रमुख कलानिधि मारन, उनकी पत्नी कावेरी कलानिधि और उनके भाई तथा पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन की कुल 742.58 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
कलानिधि मारन के पास सन टीवी की 75 फीसदी हिस्सेदारी है।