चेन्नई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख ड्रग निर्माता कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स ने मंगलवार को कहा कि वह ग्लूमेटजा (मेटफोरमिन हाईड्रोक्लोराइड टैबलेट) का जेनेरिक वर्जन जल्द ही अमेरिकी बाजार में उतारेगी। यह दवाई मधुमेह के इलाज में प्रयोग की जाती है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसकी सहायक कंपनियों में से एक को इस दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिल गई है।
बयान में कहा गया है, “ये मेटफोरमिन हाईड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड रिलीज टैबलेट सांत्रस इंक ग्लूमेटजा की टैबलेट के समकक्ष है।”
अमेरिका में इन गोलियों की सालाना 1.2 अरब बिक्री होती है।