चेन्नई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रमुख फार्मा कंपनी सन फार्माश्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह अपने एक अमेरिकी संयंत्र को बेच रही है।
कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह सौदा कितनी धनराशि का है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका में विनिर्माण गतिविधियों को दुरुस्त करने के मकसद से उसकी एक सौ फीसदी सहायक कंपनी ने नॉस्ट्रम लैबोरेटरीज इंक (नॉस्ट्रम) के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वह अपनी ब्रायन (ओहायो) इकाई को बेचेगी।
बयान में कहा गया है कि सन फार्मा की सहायक इकाई इस सौदे के पूर्ण होने तक विनिवेश की जा रही इकाई का कारोबार पहले की तरह पूरी दृढ़ता से चलाती रहेगी और इकाई को बेचने की योजना से इसके विकास की योजना प्रभावित नहीं होगी।