कोलकाता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम की गर्म और उमस भरी परिस्थितियां उनके करियर की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में से एक है।
बाउल्ट ने कहा, “ईडन गार्डन्स पर खेलना करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थिती है। मैं टेलीविजन पर इसके दृश्य के बारे में आश्वस्त नहीं हूं, लेकिन यहां मैदान पर खेलना काफी मुश्किल है।”
कीवी टीम के गेंदबाज ने कहा कि गर्मी के संदर्भ में कहा जाए, तो पिछला सत्र इस संदर्भ में संभावित रूप से आसान था।
भारतीय टीम के साथ चौथे दिन के खेल में टीम की बल्लेबाजी के संदर्भ में पूछे जाने पर बाउल्ट ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।
बाउल्ट ने कहा, “हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके पास लंबे समय तक पिच पर टिके रहने की क्षमता है। विकेट के मामले में इस पिच पर बाउंस होने के कई अवसर हैं और यह बात खिलाड़ियों के दिमाग में होगी। हमें एक समय पर एक छोटा कदम उठाने की जरूरत है।”