नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। सरकार 31 मार्च को समाप्त होने वाली मौजूदा कारोबारी वर्ष की चौथी तिमाही में सरकारी बैंकों में करीब 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कही।
वित्तीय सेवा सचिव अंजुली चिब दुग्गल ने यहां एक कार्यक्रम के इतर मौके पर कहा, “वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंकों में निवेश किया जाएगा।”
सरकार द्वारा गत वर्ष घोषित इंद्रधनुष पुनर्पुजीकरण योजना के तहत सरकारी बैंकों में चार वर्ष के दौरान 70 हजार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। जबकि बैंकों को बैसल-3 जोखिम मानक के तहत पूंजी की जरूरत पूरी करने के लिए बाजार से 1.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने होंगे।
इंद्रधनुष योजना के तहत सरकारी बैंकों को इस वर्ष 25 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे और अगले वित्त वर्ष में भी इतनी ही राशि मिलेगी। इसके बाद 2017-18 और 2018-19 में भी 10 हजार करोड़ रुपये (प्रत्येक वर्ष) और निवेश किए जाएंगे।