नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने बी.आर. अंबेडकर से संबंधित स्थलों के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
अंबेडकर की 125वीं जयंती पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने इन अनुदानों को मंजूरी दी।
मंत्री ने एक बयान में कहा, “कुल 28.81 करोड़ रुपये में से 9.41 करोड़ रुपये नागपुर में दीक्षा भूमि के नवीनीकरण, 2.36 करोड़ रुपये महाड और 17.03 करोड़ रुपये चिंचोली में अंबेडकर स्थलों के विकास के लिए आवंटित किए गए हैं।”
बयान के अनुसार, “दीक्षा भूमि के लिए आवंटित राशि का 50 प्रतिशत नागपुर के जिला कलेक्टर को पहले ही जारी किया जा चुका है, ताकि वह विकास कार्यो को गति दे सकें।”