नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। सरकार 2022 तक सबको मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है। यह बात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कही।
संसद के बजट सत्र के प्रथम दिन दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यत: झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों, शहरी गरीबों और गरीब तबकों के लिए करीब दो करोड़ मकान बनाए जाएंगे।”
योजना गत वर्ष जून में शुरू की गई थी। योजना का प्रसार अगले पांच साल में सभी 4,041 शहरों में कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, “प्रथम वर्ष में ही इस अभियान में 27 राज्यों के 2011 शहरों को शामिल कर लिया गया है। 24,600 करोड़ रुपये की लागत से 4,25,000 मकानों की मंजूरी दी गई है।”