नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक डीजल वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि केवल उन्हीं वाणिज्यिक वाहनों को परिचालन की मंजूरी दी जाएगी, जो या तो पेट्रोल या फिर सीएनजी पर चलेंगे।