मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के एक प्रशंसक ने शुक्रवार को यहां बंबई उच्च न्यायालय परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
जान देने की कोशिश करने वाले प्रशंसक की पहचान जी. कुंडू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
कुंडू ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट और सलमान के पैर छूते हुए अपनी एक तस्वीर छोड़ा है।
यह घटना बंबई उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति ए.एम. थिपसे द्वारा सलमान की सजा स्थगित करने के कुछ ही मिनट पहले हुई।
सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट और बंबई उच्च न्यायालय के बाहर सलमान के हजारों प्रशंसक इकट्ठे थे, जहां न्यायमूर्ति ए.एम थिपसे, दो दिन पहले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी.डब्ल्यू. देशपांडे द्वारा सलमान को सुनाई गई पांच साल की सजा के खिलाफ दायर जमानत की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे।
प्रशंसकों की भारी भीड़, हस्तियों और मीडिया के कारण दोनों जगहों पर कड़ी सुरक्षा है।