नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और देश के पहले पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने रविवार को प्रदर्शनकारियों से हरियाणा में आंदोलन रोकने की अपील की।
हरियाणा में उग्र रूप ले चुका जाट आंदोलन रविवार को आठवें दिन भी जारी है।
जाट क्रिकेट खिलाड़ी ने रविवार को ट्वीट किया, “देश के सुरक्षा बलों, खेल जगत और अन्य ने भारत का गौरव बढ़ाया है। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए और भारतीय समाज के विकास की ओर अपनी सारी ऊर्जा लगानी चाहिए।”
अपने समुदाय के साथी सदस्यों से हिंसा को रोकने अपनी मांगों को संवैधानिक तरीके से रखने की अपील करते हुए सहवाग ने ट्वीट किया, “हम संरक्षक हैं न कि उल्लंघन करने वाले।”
विजेंदर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “मैं हरियाणा के अपने जाट भाइयों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं। यह हमारे, हमारे परिवार, हमारे राज्य और हमारे देश के लिए अत्यंत आवश्यक है।”
बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर हरियाणा के भिवानी जिले से हैं।