मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। थियेटर प्रोडक्शन के साथ मंच पर पहली बार प्रस्तुति देने जा रहीं अभिनेत्री मिनिशा लांबा ने कहा कि वह पर्दे पर दिखने के लिए किसी भी फिल्म में अभिनय करने की जगह अच्छी फिल्मों का इंतजार करना बेहतर समझती हैं।
मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। थियेटर प्रोडक्शन के साथ मंच पर पहली बार प्रस्तुति देने जा रहीं अभिनेत्री मिनिशा लांबा ने कहा कि वह पर्दे पर दिखने के लिए किसी भी फिल्म में अभिनय करने की जगह अच्छी फिल्मों का इंतजार करना बेहतर समझती हैं।
फिल्मों में काम न करने के बारे में पूछे जाने पर मिनिशा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि मुझे ऐसी फिल्में नहीं मिल रहीं जैसी मैं करना चाहती थी और इसलिए मैं अलग-अलग रचनात्मक उद्यमों में अपनी ऊर्जा का संचालन कर रही हूं। मैं वही फिल्में करना चाहती हूं, जो मजबूत हों और मुझे खुशी दें। मैं किसी भी फिल्म में अभिनय करने के बजाय अच्छी फिल्म का इंतजार करना बेहतर समझती हूं।”
अभिनेत्री ने ‘मिरर मिरर’ नाम के एक्ट में 13 किरदार निभाए हैं।
वेब श्रृंखला में काम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “कलाकार होने के नाते, मैं किसी भी माध्यम में खुद को सीमित नहीं करती बल्कि अच्छी सामग्री चुन रही हूं। मनोरंजन उद्योग में इन दिनों इतने सारे काम हो रहे हैं और मुझे इसका हिस्सा बनना अच्छा लगेगा।”