भोपाल, 29 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारी और जवान चीनी भाषा सीखने आएंगे।
विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि चीनी भाषा के साथ ही वहां की संस्कृति और लोक व्यवहार पर आधारित प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में रुचि दिखाते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के मुख्यालय से चार अधिकारियों के नामांकन का अनुरोध सांची विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है।
बयान में कहा गया है कि 18वीं बटालियन, 48वीं बटालियन और 49वीं बटालियन के ये अधिकारी अगले एक वर्ष तक विश्वविद्यालय में रहकर चीनी भाषा सीखेंगे। इस प्रकार विश्वविद्यालय सामरिक रूप से अहम चीनी भाषा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भारत-चीन सीमा की रक्षा का जिम्मा निभाता है। आईटीबीपी के जवान देश की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के काराकोरम र्दे से अरुणाचल प्रदेश की विभिन्न चौकियों और सीमाओं पर तैनात होते हैं। यह दूरी तकरीबन 3488 किलोमीटर लंबी होती है और बेहद विपरीत परिस्थितियों में यह जवान देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं। चीन की सीमा से लगे गांवों में बोली जाने वाली भाषा का ज्ञान इनके लिए बेहद सहायक साबित होता है।
विश्वविद्यालय के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ किए जा रहे इस चीनी भाषा पाठ्यक्रम में अब तक 24 व्यक्तियों ने आवेदन किए हैं, जो बढ़कर 35 हो सकता है। इस पाठ्यक्रम में कुल 20 सीटें हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है। चीनी भाषा पाठ्यक्रम के दो सेमेस्टर होंगे।