नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मेजबान भारत को ट्रैक एशिया कप के तीसरे संस्करण से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। विश्व के छठीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी साहिल कुमार चोट के कारण इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इस प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बुधवार से किया जाएगा।
कुमार को सोमवार को अभ्यास शिविर के दौरान चोट लग गई।
भारत के कोच आर.के.शर्मा ने साहिल की चोट पर कहा, “यह दुर्भाग्यवश है कि हमारा स्टार खिलाड़ी इस साल स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाएगा। हमें निश्चित तौर पर उनकी कमी खलेगी। चोट हर खेल का बड़ा हिस्सा है, हमें उम्मीद है कि साहिल जल्द ही सुधार करेंगे और अगली चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सकें।”
कुमार के चोटिल होने के बाद भी भारत अपने पहले से बड़े दल के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने उतरेगा। यह प्रतियोगिता विश्व चैम्पियनशिप का क्वालीफायर भी है।
सभी की नजरें देबोराह हेरोल्ड पर रहेंगी जो पिछले साल ही चोट से उभर कर आए हैं।
शर्मा ने कहा, “देबोराह निश्चित ही हमारे मुख्य खिलाड़ी हैं और हम सभी की उम्मीदें उन पर टिकी हुई हैं। हालांकि इस बार हम अपनी जूनियर टीम से बेहतर प्रदर्शन और ज्यादा पदक की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि टीम काफी प्रतिभाशाली और जुनूनी है। हमारे पास इस साल बड़ी टीम है इसलिए हमारे पदक जीतने की भी ज्यादा उम्मीद है।”
2014 में भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 18 पदक अपने नाम किए थे जबकि 2015 में पदकों में गिरावट देखी गई थी और भारत सिर्फ 11 पदक ही हासिल कर पाया था। कोच शर्मा को उम्मीद है कि भारत की पदक संख्या में इस साल इजाफा होगा।
कोच ने कहा, “हमारा लक्ष्य पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा पदक जीतना है। इस साल भारत को दूसरे देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी होगी क्योंकि टीमों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई है।”