लॉस एंजेलिस, 30 मार्च (आईएएनएस)। रैपर टाइगा द्वारा हाल ही में इंस्टाग्राम पर प्यार में पड़ने की आधिकारिक घोषणा के बाद आखिरकार उनको प्रेमिका केली जेनर के साथ देखा गया।
नए प्रेमी जोड़े को साथ में लंच करते देखा गया।
दोनों यहां शनिवार को एकसाथ बाहर निकले। केली अपनी मर्सिडीज बेंज जी-वेगन गाड़ी की चालक सीट पर थीं, जबकि टाइगा उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, केली ने सामान्य लेकिन स्टाइलिश कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने सफेद रंग के महीन कपड़े की आस्तीनों वाली काले रंग की क्रॉप टॉप और काले रंग की लेगिंग के साथ चैनल के स्नीकर पहन रखे थे और बड़ा सा सनग्लास लगा रखा था।