रोम, 14 मई (आईएएनएस)। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गुरुवार को रोम मास्टर्स के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को पुरुष युगल वर्ग में अपने-अपने मैच हारकर दूसरे दौर से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
सानिया और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने सीधे सेटों में जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस और स्पेन की सिल्विया सोलेर-इस्पिनोसा को एक घंटे 12 मिनट चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-4, 6-3 से हराया। सानिया और हिंगिस की जोड़ी पूरे मैच में हावी दिखी। इस जोड़ी ने 107 अंकों के मुकाबले में 62 अंक हासिल किए।
दूसरी ओर, बीते सप्ताह मेड्रिड ओपन खिताब जीतने वाले बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया को पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।
बोपन्ना और मेर्गिया को हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ ने 2-6, 7-5, 8-10 से हराया।
यह मैच एक घंटे 25 मिनट चला। तीसरे वरीय डच-रोमानियाई जोड़ीदारों के साथ बोपन्ना और मेर्गिया की यह पहली भिड़ंत थी।
लिएंडर पेस को भी कनाडाई जोड़ीदार डेनियल नेस्टर के साथ पुरुष युगल वर्ग में उरुग्वे के पाब्लो क्वेवास और स्पेन के डेविड मारेरो से केवल 55 मिनट में 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।
क्वेवास और मारेरो की गैरवरीय जोड़ी ने छठे वरीय पेस और नेस्टर की जोड़ी को बौना साबित करते हुए मिले पांच ब्रेक प्वाइंट में से तीन पर अंक अर्जित किए। साथ ही उन्होंने पेस और नेस्टर को एक भी ब्रेक प्वाइंट जीतने का मौका नहीं दिया।