नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। वोडाफोन फाउंडेशन ने नैसकॉम फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल्ली में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मोबाइल फॉर गुड अवॉर्डस (एम4जी) 2015 के विजेताओं का ऐलान किया। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक बदलाव लाने के लिए एम4जी पुरस्कार दिए जाते हैं। कार्यक्रम में 12 इनोवेटिव मोबाइल समाधानों (सोल्युशन) को पुरस्कृत किया गया, जिनमें एक सरकारी क्षेत्र से भी है।
मोबाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मोबाइल फॉर गुड अवॉर्डस उन गैर लाभकारी संस्थाओं (एनजीओ)और लाभकारी संगठन(एनएफपी) को दिए जाते हैं, जिनके मोबाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रयास सामाजिक सशक्तिकरण के साथ बदलाव लाने में सक्षम हैं।
इस साल कुल दो श्रेणियों ‘लीडिंग चेंजमेकर-एनपीओ’ और ‘लीडिंग चेंजमेकर-फॉर प्रोफिट’ में 12 विजेताओं का चुनाव किया गया है। विजेताओं को पुरस्कार इन दोनों श्रेणियों में चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास में अपने अत्याधुनिक मोबाइल एप की पेशकश के लिए दिए गए हैं। इस साल ‘इनोवेटिव मोबाइल सोल्युशन’ के लिए भी विशेष पुरस्कार दिया गया है।
समारोह में एनपीओ श्रेणी में पांचों विजेताओं को 12-12 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी गई।
वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सुनील सूद ने विजेताओं के नाम का ऐलान करते हुए कहा, “दूरसंचार क्षेत्र का हिस्सा बनने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू कनेक्टिविटी के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाना है।”
इस अवसर पर वोडाफोन ने सोशल एप्स हब की पेशकश का भी ऐलान किया गया, जो सभी मोबाइल एप को एक ही मंच पर लाने वाला अपनी तरह का पहला मार्केटप्लेस है। यह मोबाइल एप जनवरी 2016 से अस्तित्व में आ जाएगा।
विजेताओं की सूची :-
एम4जी अवॉर्डस 2015 विजेता (एनपीओ)
– कृषि एवं पर्यावरण के क्षेत्र में ‘अर्थवॉच इंस्टीट्यूट’ को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उनके एप ‘एप्स फॉर गुड’ के लिए पुरस्कार दिया गया।
– शिक्षा क्षेत्र में ‘निर्माण संगठन’ को ‘विद्या हेल्पलाइन’ लांच कर करियर एवं रोजगार के अवसरों पर सलाह के लिए अपने प्रभावी एप के लिए पुरस्कार मिला।
– स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘नेटवर्क फॉर इंटरप्राइज एनहेंसमेंट एंड डेवलपमेंट सपोर्ट’ (एनईईडीएस) की परियोजना ‘कहानी जिंदगी’ के लिए पुरस्कार मिला।
– महिला सशक्तिकरण एवं समावेशी विकास में संयुक्त रूप से ‘जीपावर डिजिटल सॉल्युशन’ के लिए और ‘विदियाल’ को पुरस्कार दिया गया।
– सरकारी क्षेत्र में आधार-सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए एनआईसी, आंध्र प्रदेश सरकार को विशेष सम्मान।
एम4जी अवॉर्डस 2015 विजेता (लाभकारी संगठन)
– कृषि एवं पर्यावरण में ‘ग्रीन एग्रीवोल्युशन’ को ग्रीन रीवोल्युशन और ‘स्वास्ति एग्रो प्रोडक्ट्स’ को बायोअवर्ट 1 एप के लिए पुरस्कार।
– शिक्षा क्षेत्र में ‘हिप्पोकैंपस लर्निग सेंटर’ को हिप्पोकैंपस इंफरेमेशन सिस्टम के लिए पुरस्कार।
– स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘एसएएस पूर्ण आरोग्य हेल्थकेयर’ को एसएएस पूर्ण आरोग्य कार्यक्रम के लिए पुरस्कार।
– महिला सशक्तिकरण एवं समावेशी विकास क्षेत्र में ‘स्मार्टक्लाउड इन्फोटेक’ को महिलाओं की सुरक्षा में सहायक एप ‘हिम्मत’ के लिए पुरस्कार।
– शिक्षा क्षेत्र में सुमीत मोरे को गैर मराठी बच्चों के लिए मराठी भाषा सीखने में उनके प्रयास के लिए पुरस्कृत किया गया।