लॉस एंजलिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री साराह जेसिका पार्कर पर एक आभूषण डिजायनर केट फ्लोरेंस ने करार तोड़ने का मुकदमा ठोंका है।
‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरेंस ने दावा किया कि अभिनेत्री ने 2015 में आभूषणों की एक नई श्रंखला के लिए करोड़ों डॉलर का एक विज्ञापन करार किया था।
समाचार वेबसाइट ‘द ब्लास्ट’ को मिले कानूनी दस्तावेजों में आभूषण विक्रेता ने अभिनेत्री पर करार तोड़ने का आरोप लगाया।
फ्लोरेंस ने दावा किया कि उन्होंने पार्कर के साथ पांच साल के लिए 75 लाख डॉलर का करार किया था लेकिन अभिनेत्री ने कंपनी द्वारा एक नए उत्पाद की लांचिंग के मौके पर आने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वे बहुत व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वे अगले पांच महीनों तक लांच पार्टी में नहीं आ सकतीं क्योंकि वे अपने टीवी कार्यक्रम ‘डायवोर्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
फ्लोरेंस ने दावा किया कि पार्कर ने कंपनी के आभूषण पहनने से भी मना कर दिया तथा इंस्टाग्राम पर उसे फॉलो करने से भी मना कर दिया।