मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। निर्देशक राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म ‘साला खडूस’ अगले साल 29 जनवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म में आर.माधवन ने अपने अभिनय के जलबे बिखेरे हैं।
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। निर्देशक राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म ‘साला खडूस’ अगले साल 29 जनवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म में आर.माधवन ने अपने अभिनय के जलबे बिखेरे हैं।
फिल्म ‘साला खडूस’ (तमिल में इरुद्धि सुत्तरु) द्विभाषी फिल्म है।
बयान के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू की गई है। यह खेल पर आधारित है, जिसमें माधवन बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं। हिंदी के अलावा तमिल में भी फिल्म की शूटिंग हुई है।
फिल्म ‘साला खडूस’ सुधा कोंगरा प्रसाद द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में रितिका सिंह भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
राजकुमार हिरानी और ट्रीकलर फिल्म्स के साथ माधवन की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने हिरानी के साथ ‘थ्री इडियट्स’ में काम किया था।