एमओएच ने कहा कि 41 में से 34 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि सात अन्य मरीज का इलाज टैन टॉक सेंग अस्पताल में चल रहा है, जिनमें अब भी संक्रमण के कुछ लक्षण हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय पर्यावरण एजेंसी (एनईए) ने एक दिन पहले ही बताया था कि 47 वर्षीया मलेशियाई महिला सिंगापुर में स्थानीय रूप से जीका संक्रमण की पहली मरीज हैं।
पहले मामले के अतिरिक्त जीका के 36 मामले विदेशी मजदूरों के हैं, जो एक निर्माण स्थल पर काम करते हैं। अन्य मामलों में चार सिंगापुर के नागरिक हैं, जिनकी उम्र 21 से 65 साल के बीच है।
मई में सिंगापुर का एक 48 वर्षीय नागरिक ब्राजील से लौटा था, जहां जीका संक्रमण चरम पर था। वह देश में जीका पीड़ित पहले मरीज थे।