चेन्नई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सूर्या और निर्माता हरि गोपालकृष्णन ‘सिंघम’ फिल्म श्रृंखला की तीसरी फिल्म ‘सिंघम 3’ के लिए तीसरी बार साथ काम करेंगे। इस साल के अंत में फिल्म पर काम शुरू हो सकता है।
सूर्या के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “सूर्या और हरि फिल्म के दूसरे भाग के बाद ‘सिंघम 3′ के लिए बातचीत शुरू कर दी है। विक्रम कुमार की ’24’ में सूर्या की शूटिंग खत्म होने के बाद वे फिल्म की शूटिंग करेंगे।”
सूर्या फिल्म का निर्माण अपने होम प्रोडक्शन 2डी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले कर सकते हैं।
वर्तमान में सूर्या तमिल डरावनी कॉमेडी फिल्म ‘मास’ की शूटिंग खत्म करने में व्यस्त हैं। वह बुधवार से पांडीराज की तमिल बाल फिल्म ‘हैकू’ की शूटिंग शुरू करेंगे।