पेनांग (मलेशिया), 21 जनवरी (आईएएनएस)। मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री में गुरुवार का दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा रहा। भारत की पी.वी. सिन्धु, किदाम्बी श्रीकांत, अजय जयराम ने अपने अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पेनांग (मलेशिया), 21 जनवरी (आईएएनएस)। मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री में गुरुवार का दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा रहा। भारत की पी.वी. सिन्धु, किदाम्बी श्रीकांत, अजय जयराम ने अपने अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
भारत को हालांकि युगल मुकाबले में निराशा हाथ लगी। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर के मुकाबले में हार गईं।
ज्वाला-पोनप्पा की जोड़ी को जापान की जोड़ी शिजुका मात्सुओ और मामी नायतो ने 14-21, 17-21 से हराया।
सिंधु को हालांकि जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें जापान की काओरी इमावेप्पु ने अच्छी चुनौती दी। सिंधु ने हालांकि संघर्ष करते हुए 21-13, 13-21, 21-14 से जीत हासिल की।
सिंधु का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला इंडोनेशिया की लिंडावेनी फानेट्री से होगा।
पुरुष एकल मुकाबले में श्रीकांत ने थाईलैंड के बूंस्क पोंसाना को 33 मिनट चले मुकाबले में 21-17, 21-10 से हराया। श्रीकांत का अगला मुकाबला चीन के हुआंग युजिअंग से होगा।
वहीं एक और मुकाबले में जयराम ने 56 मिनट चले मुकाबले में मलेशिया के जुल्फादलि जुल्कफ्फिली को 11-21, 21-8, 22-20 से हराया। जयराम क्वार्टर फाइनल में दो बार के ओलम्पिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेई से भिड़ेंगे।