लिवरपूल, 14 मई (आईएएनएस)। एक अंक के कारण इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिताब से महरूम रहने वाले लिवरपूल के लेफ्ट बैक एंड्रयू रॉबर्टसन ने कहा कि मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी जानती है कि हम उन्हें आगामी सीजन में भी खिताब के लिए कड़ी चुनौती देंगे।
ईपीएल के 2018-19 सीजन में सिटी के 98 अंक रहे जबकि लिवरपूल 97 अंक ही हासिल कर पाई। लिवरपूल की टीम पूरे सीजन केवल एक मुकाबला हारी, लेकिन उसने सात ड्रॉ खेले जिसके कारण उसे खिताब गंवाना पड़ा।
दूसरी ओर, सिटी को सीजन में चार हार झेलनी पड़ी, लेकिन उसने केवल दो मुकाबले ड्रॉ किए।
बीबीसी ने रॉबर्टसन के हवाले से बताया, “हमारी टीम एकजुट है, टीम में युवा खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि हम यहां कई वर्षो तक रहेंगे और हम अगले साल परिपक्वता और अनुभव के मामले में एक बेहतर टीम होंगे।”
रॉबर्टसन ने कहा, “मैन सिटी जानती है कि हम यहां मौजूद रहेंगे। हम यह भी जानते है कि वह भी अपनी स्थिति को बनाए रखने का प्रयास करेंगे, वह एक बेहतरीन टीम है। उम्मीद है कि हम किसी खिलाड़ी को नहीं खोएंगे, हम अगले सीजन में हमेशा की तरह मजबूत होकर भाग लेंगे। यह देखने होगा कि क्या हम दमदार प्रदर्शन कर पाते हैं, उम्मीद है कि हम ऐसा कर पाने में कामयाब हो पाएंगे।”
लिवरपूल को यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल में टोटेनहम हॉटस्पर का भी सामना करना है।