मैनचेस्टर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। मैनचेस्टर सिटी क्लब ने अपने स्ट्राइकर सर्गियो एग्वेरो के करार में एक साल का विस्तार किया है। इसके तहत अब वह 2021 तक इसी क्लब में रहेंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी 2011 से ही सिटी क्लब में हैं।
उल्लेखनीय है कि 30 वर्षीय सर्गियो को 3.8 करोड़ा पाउंड में एटलेटिको मेड्रिड से सिटी क्लब में शामिल किया गया था। उन्होंने तब से ही इस क्लब के लिए बड़ी प्रतियोगिताओं में अहम भूमिका निभाई है।
सिटी के साथ 2011 से सर्गियो ने तीन प्रीमियर लीग और तीन ईएफएल कप के खिताब जीते हैं। उन्होंने इस क्लब के लिए रिकॉर्ड 204 गोल किए हैं।
क्लब के साथ करार में विस्तार पर सर्गियो ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि यहां सभी अच्छे हैं। पहले दिन से ही सभी ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया। मेरा विचार यहां 10 साल तक रहने का था। इसी कारण मैंने इस नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं।”