मैनचेस्टर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डेविड सिल्वा का कहना है कि मैनचेस्टर सिटी में शामिल होना उनके जीवन का सबसे अहम फैसला था।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना और रियल मेड्रिड से मिले प्रस्तावों के बावजूद सिल्वा ने सिटी क्लब में शामिल होने का फैसला लिया।
स्पेन के 24 वर्षीय मिडफील्डर को जुलाई, 2010 में वालेंसिया क्लब से सिटी में शामिल किया गया था।
उन्होंने कहा कि बार्सिलोना के लिए खेलना कई खिलाड़ियों का सपना है लेकिन सिटी की क्षमता ने उन्हें इस क्लब में बने रहने के लिए प्रेरित किया।
एक साक्षात्कार में सिल्वा ने कहा, “सिटी क्लब को मेरी जरूरत थी। मुझे लगा कि इस क्लब को मेरी जरूरत है। इसलिए मुझे इस क्लब में शामिल होना था। मेरे लिए यह फैसला करियर का सबसे सही कदम साबित हुआ।”