पेरिस, 15 जून (आईएएनएस)। जर्मनी के डिफेंडर जेरोम बोएटेंग ने कहा है कि यूरो कप में गुरुवार रात होने वाले पोलैंड से मुकाबले को विश्वकप विजेता जर्मनी की टीम पूरी गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि पोलैंड पूर्ण रूप से अपने स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्सकी पर निर्भर है।
जर्मनी और पोलैंड का मुकाबला गुरुवार देर रात स्टेड दे फ्रांस में होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबलों में जीत हासिल की थी। पोलैंड ने अपने पहले मुकाबले में नॉर्दन आयरलैंड को 1-0 से हराया, वहीं जर्मनी ने यूक्रेन को 2-0 से मात दी।
बोएटेंग ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया कि कम वरीयता वाली पोलैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
डिफेंडर ने कहा, “पोलैंड काफी अच्छा प्रतिद्वंद्वी है। उसके पास काफी न केवल लेवांडोव्सकी है, बल्कि कई अच्छे आक्रामक खिलाड़ी हैं।”
लेवांडोव्सकी और बोएटेंग बायर्न म्यूनिख क्लब के लिए साथ खेल चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे की कमजोरी और ताकत से परिचित हैं।