नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सर्जिकल कार्रवाई को लेकर किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की निंदा की।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “तो अब अमित शाह देशभक्ति का प्रमाण पत्र जारी करेंगे?”
सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह इतने भी योग्य नहीं हैं कि केजरीवाल का नाम लें। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनीतिक ईमानदारी के नाम पर ‘काला धब्बा’ हैं।
सिसोदिया ने कहा, “सेना हमारी है। यह लोगों से आती है। सैनिक हमारे लोगों से आते हैं। अमित शाह को किसने सेना का प्रवक्ता बना दिया है?”
इससे पहले दिन में भाजपा नेता ने केजरीवाल पर नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल कार्रवाई को लेकर ‘संदेह’ जताने का आरोप केजरीवाल पर लगाया था और इसे हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी पर शक जताने वाला बताया था।
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों ने बार-बार इन आरोपों का खंडन किया है।
भारतीय कमांडों ने 28-29 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड को नष्ट किया था। इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए थे, हालांकि पाकिस्तान ने इससे इनकार किया।
सिसोदिया ने मीडिया को निशाने पर लिया और कहा, “क्या मीडिया से किसी ने अमित शाह से बंसल आत्महत्या मामले में सवाल किए?”
सुसाइड नोट में वरिष्ठ नौकरशाह बी.के. बंसल ने कहा था कि सीबीआई अधिकारी संजीव गौतम अपने आपको ‘अमित शाह का आदमी’ होने की बात कह रहे थे।
बंसल ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि सीबीआई अधिकारियों ने उनकी पत्नी और बेटी को गौतम के कहने पर प्रताड़ित किया।