अंकारा, 15 जून (आईएएनएस)। उत्तरी सीरिया में अमेरिकी सेना के नेतृत्व में तुर्की सेना द्वारा गोलाबारी और हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 10 आतंकवादी मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि तुर्की सेना की इकाइयों ने आईएस के 17 ठिकानों पर गोलाबारी की। गठबंधन सेना के युद्धक विमानों ने क्षेत्र में हवाई हमले किए।
आईएस जनवरी के मध्य से ही दक्षिणी तुर्की में कस्बों और शहरों पर रॉकेट दाग रहा है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।