तुर्की के जनरल स्टाफ की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में इसकी घोषणा की गई। बयान के अनुसार, तुर्की की करीब 13 तोपों से सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित वुगुफ इलाके में आईएस के करीब छह ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला ‘यूफ्रेट्स शीड ऑपरेशन’ के तहत किया गया।
‘हुर्रियत’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक आईएस के करीब 524 ठिकानों पर हमले किए जा चुके हैं।
स्थानीय समाचार के अनुसार, तुर्की और अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ अपना संयुक्त सैन्य अभियान तेज कर दिया है।