ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स’ के मुताबिक, युद्धविमानों ने हसन अल-अराज अस्पताल को निशाना बनाया।
संगठन के मुताबिक, अस्पताल पर चार हवाई हमले किए गए। हालांकि, इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस दौरान, विद्रोहियों ने हामा सैन्यअड्डे पर कई रॉकेट दागे। विद्रोहियों ने हाल ही में हामा के उत्तरी हिस्से में व्यापक अभियान शुरू किया था, ताकि सीरियाई सेना का ध्यान अलेप्पो से हटाया जा सके।