रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने यह बात कही। सीरिया में रूसी और अमेरिकी सैन्य बलों के बीच सीधी टक्कर की संभावना के बारे में एक सवाल के जवाब में जाखारोवा ने कहा, “हमने सीरिया में संघर्ष रोकने के लिए अमेरिका के साथ करार किया हुआ है।”
सरकारी टेलीविजन चैनल रोसिया-1 को दिए साक्षात्कार में जाखारोवा ने कहा कि सीरिया में स्थिति कहीं अधिक जटिल है क्योंकि एक तो यहां नए आतंकवादी पोषित हो रहे हैं ‘जो पूरे यूरोप, अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में फैल जाएंगे।’ दूसरी बात यह कि सीरिया में व्यवस्था बनाने की किसी वास्तविक संभावना को लंबे समय से अस्वीकार किया जा रहा है।